वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के इग्नू अध्ययन केंद्र और इग्नू क्षेत्रीय केंद्र वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ के सभागार में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन मीटिंग का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में काशी विद्यापीठ के कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने इग्नू के महत्व और इसकी शैक्षणिक प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। मीटिंग के दौरान छात्रों को असाइनमेंट तैयार करने, अध्ययन सामग्री प्राप्त करने और इग्नू की अन्य सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. वरुण कुमार, सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. श्रवण कुमार पांडेय और कार्यालय सहायक अनूप दुबे सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।