वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की पुरुष हॉकी टीम ने पूर्वी क्षेत्र अंतर्विश्वविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता ( INTERNATIONAL HOCKEY COMPETITION) 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करते हुए रांची विश्वविद्यालय को 8-3 के बड़े अंतर से हराया। इस जीत के साथ ही टीम ने अखिल भारतीय अंतर्विश्वविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता 2024-25 के लिए क्वालीफाई कर लिया।
क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. संतोष कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता सम्बलपुर विश्वविद्यालय, सम्बलपुर में 19 से 24 नवंबर तक आयोजित हो रही है। टीम के खिलाड़ी रोहित चौहान ने 3 गोल दागे, अभिषेक यादव ने 2 गोल किए, जबकि गोविंद, आकाश यादव और संदीप पाठक ने 1-1 गोल का योगदान दिया। टीम के कोच सतीश नारायण सिंह और मैनेजर डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने टीम को सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी, वित्त अधिकारी संतोष कुमार शर्मा, कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय और उपकुलसचिव हरीश चंद सहित क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. नवरत्न सिंह और अन्य शिक्षकों ने टीम को बधाई दी। उन्होंने टीम के खिलाड़ियों और कोच को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह जीत काशी विद्यापीठ के खिलाड़ियों के समर्पण और मेहनत का परिणाम है और इसने विद्यापीठ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।