वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा शनिवार को स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को निवेश के सही तरीकों और धोखाधड़ी से बचने के उपायों से अवगत कराना था। विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार ने इस कार्यक्रम की अहमियत पर जोर देते हुए बताया कि यह छात्रों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है।
मुख्य वक्ता दीपक कुमार ने निवेश योजनाओं, म्यूचुअल फंड्स और शेयर बाजार में निवेश की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने यह भी बताया कि निवेशकों को अवैध योजनाओं और झूठे प्रलोभनों से बचने के उपाय क्या हैं। इसके बाद छात्रों के लिए प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने निवेश से संबंधित अपने संदेहों का समाधान किया।

इस अवसर पर डॉ. पारसनाथ मौर्या, डॉ. अमित सिंह, डॉ. उर्जस्विता सिंह, डॉ. राकेश कुमार तिवारी, डॉ. पारिजात सौरभ और डॉ. गंगाधर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।