वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित अन्तःआवासी (इन्ट्राम्यूरल) कबड्डी प्रतियोगिता में रेड हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्लू हाउस को 27-15 के अंतर से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
विभागाध्यक्ष प्रो. संतोष कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में बी.पी.एड., एम.पी.एड. और बी.ए. शारीरिक शिक्षा के विद्यार्थियों की चार टीमें—ग्रीन, रेड, ब्लू और येलो हाउस ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें रेड हाउस ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि डॉ. देवेश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। निर्णायक की भूमिका धनंजय यादव और अजय यादव ने निभाई। इस अवसर पर प्रताप शंकर दूबे, विजय यादव, भूपेंद्र कुमार उपाध्याय, रमेश यादव, कान्ति कुमार, पंकज कुमार और पूजा सोनकर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।