Varanasi : ललित कला विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ(Kashi Vidyapith) में तीन दिवसीय वार्षिक कला प्रदर्शनी एवं कला मेला-25(Art Exhibition & Art Fair) का उद्घाटन 06 अप्रैल को होगा। विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन शाम 04 बजे कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी करेंगे। मेला 08 अप्रैल तक चलेगा।

समाजशास्त्र विभाग में शोध प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों के शोध प्रस्ताव का प्रस्तुतीकरण 21 व 22 अप्रैल को होगा। विभागाध्यक्ष प्रो. अमिता सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा से मुक्त अभ्यर्थियों (JRF/NET qualified) का 21 अप्रैल एवं शोध प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का 22 अप्रैल को प्रस्तुतीकरण (presentation) होगा।
उन्होंने बताया कि शोध प्रस्ताव का प्रस्तुतीकरण पूर्वाह्न 10 बजे से समाज विज्ञान संकाय के स्मार्ट क्लास रूम में शोध समिति (R.D.C.) के समक्ष होना है। सभी अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक अंकपत्र एवं प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, शोध प्रस्ताव (ppt) प्रस्तुतीकरण के लिये सॉफ्ट कापी पेन ड्राइव में साथ लेकर समाजशास्त्र विभाग में उपस्थित हो।