वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग के दो विद्यार्थियों को राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। यह सम्मान अकादमी के 64वें स्थापना दिवस पर 8 फरवरी को लखनऊ स्थित अकादमी परिसर में प्रदान किया जाएगा।
विभाग के शिक्षक डॉ. शत्रुघ्न प्रसाद ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी 2024-25 में एम.एफ.ए. तृतीय वर्ष के छात्र जय गुप्ता और नेहा कुमारी को 50-50 हजार रुपये और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा।
ललित कला अकादमी द्वारा काशी विद्यापीठ में आयोजित क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एम.एफ.ए. तृतीय सेमेस्टर के अक्षत कुमार सिंह और शोध छात्र बलदाऊजी वर्मा को 10-10 हजार रुपये नगद एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।