वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की खिलाड़ियों ने नार्थ-ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग महिला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर में चल रही है, जिसमें विश्वविद्यालय की दो खिलाड़ी- नीलम पटेल (49 किग्रा) और शगुन राव (59 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते।
इसके अलावा, कुमकुम यादव और अंजली सेठ ने 55 किग्रा वेट कैटेगरी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय वेटलिफ्टिंग महिला प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।
इस शानदार उपलब्धि पर कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने खिलाड़ियों को बधाई दी और भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं। टीम के मैनेजर डॉ. दिनेश कुमार सिंह, कोच मोना सिन्हा और प्रभारी डॉ. अमरेन्द्र सिंह हैं।

