वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पं. जवाहर लाल नेहरू क्रीड़ांगन ( Pt. Jawahar Lal Nehru Playground ) में 28 नवम्बर को अन्तर्महाविद्यालयीय खो-खो (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन होगा। यह प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी। विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. नवरत्न सिंह ने बताया कि इस आयोजन में विश्वविद्यालय परिसर, एनटीपीसी गंगापुर परिसर और भैरव तालाब परिसर के छात्र हिस्सा ले सकते हैं।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्रों को क्रीड़ा परिषद में खो-खो प्रभारी बीना से संपर्क करना होगा। इसके लिए संस्थागत छात्रों को अपनी पात्रता सुनिश्चित करने हेतु इलिजिबिलिटी प्रोफार्मा, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंक पत्र व प्रमाण पत्र, फीस रसीद, आधार कार्ड, कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र की छायाप्रति और चार पासपोर्ट साइज फोटो जमा करने होंगे।
प्रतियोगिता के आयोजक छात्रों को प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करने के साथ खेल के प्रति जागरूकता और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखते हैं।