वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Kashi Vidyapith) के विधि विभाग में बी.ए. एल-एल.बी. (पंचवर्षीय) और एल.एल.एम. पाठ्यक्रमों की मौखिक परीक्षाएं 21 अप्रैल से शुरू हो रही हैं। विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, बीए-एलएलबी तृतीय, पंचम एवं सप्तम सेमेस्टर की मौखिक परीक्षाएं क्रमश: 21, 22 और 23 अप्रैल को होंगी। वहीं, एलएलएम प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की मौखिक परीक्षा 24 और 25 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।
Kashi Vidyapith : डॉ. अंबेडकर जयंती पर 15 दिवसीय कार्यक्रम, आयोजन हेतु समिति गठित
सुबह 11 बजे से शुरू होगी परीक्षा
विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. रंजन कुमार ने बताया कि सभी मौखिक परीक्षाएं पूर्वाह्न 11 बजे से विधि विभाग में ही आयोजित की जाएंगी। उन्होंने छात्रों से समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की अपील की है।
Kashi Vidyapith : हिन्दी विभाग में शोध प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल
अभ्यास पुस्तिका लाना अनिवार्य
प्रो. रंजन कुमार ने स्पष्ट किया कि छात्रों को परीक्षा के दौरान व्यवहारिक प्रशिक्षण/अनुकरण अभ्यास पुस्तिका (practical record) साथ लाना अनिवार्य होगा। बिना पुस्तिका के किसी भी छात्र की मौखिक परीक्षा नहीं ली जाएगी।
विद्यार्थियों को सलाह दी गई है कि वे निर्धारित समय से पहले उपस्थित होकर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ परीक्षा की तैयारी सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।