वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मालवीय मिशन अध्यापक प्रशिक्षण केंद्र द्वारा भारतीय ज्ञान परंपरा के विविध आयाम विषय पर 12 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन 27 जनवरी से शुरू होगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 फरवरी तक चलेगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा प्रायोजित इस निःशुल्क कार्यक्रम में देशभर के शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है।
कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी, जो इस कार्यक्रम के संरक्षक भी हैं, उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम संयोजक प्रो. रमाकांत सिंह और केंद्र के निदेशक प्रो. सुरेंद्र राम ने बताया कि प्रशिक्षण में उच्च शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े शिक्षकों की भागीदारी होगी।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। यह कोर्स भारतीय ज्ञान परंपरा के महत्वपूर्ण आयामों को आधुनिक संदर्भ में समझाने और शिक्षकों को इसे अपने शिक्षण में शामिल करने के लिए प्रेरित करेगा।
कार्यक्रम की विशेषताएं :-
- आयोजन तिथि : 27 जनवरी से 10 फरवरी
- स्थान : मालवीय मिशन अध्यापक प्रशिक्षण केंद्र, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ
- आयोजनकर्ता : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के प्रायोजन में काशी विद्यापीठ
- उद्देश्य : भारतीय ज्ञान परंपरा को बढ़ावा देना और शिक्षकों को सशक्त बनाना
शिक्षा मंत्रालय के मार्गदर्शन में आयोजित यह कार्यक्रम शिक्षकों को ज्ञान के भारतीय पहलुओं की गहरी समझ प्रदान करेगा। रिफ्रेशर कोर्स में पंजीकरण के लिए देश के विभिन्न राज्यों से अध्यापक शामिल हो रहे हैं।
