वाराणसी। महात्मा गांधी Kashi Vidyapith के मनोविज्ञान विभाग में पी-एच.डी. प्रवेश प्रक्रिया के द्वितीय चरण के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 मार्च निर्धारित की गई है। इस चरण में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने शोध प्रवेश परीक्षा 2023-24 उत्तीर्ण की है या जो नेट/जे.आर.एफ. उत्तीर्ण होने के कारण परीक्षा से मुक्त हैं।

विभागाध्यक्ष प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने बताया कि अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र के साथ अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेजों (हाईस्कूल से स्नातकोत्तर तक) की स्वप्रमाणित छायाप्रति, आरक्षण प्रमाणपत्र की छायाप्रति, शोध प्रवेश परीक्षा परिणाम/नेट/जे.आर.एफ. प्रमाणपत्र, शोध प्रस्ताव की छह प्रतियां हस्ताक्षर सहित, पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन की एक प्रिंटेड प्रति और शुल्क रसीद की छायाप्रति जमा करनी होगी।
विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क रु. 500/- (सामान्य व ओबीसी) एवं रु. 250/- (एससी/एसटी/दिव्यांगजन) की रसीद भी विभाग में प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। प्रो. ठकराल ने स्पष्ट किया कि पी-एच.डी. में पंजीकरण के बाद तीन वर्षों तक अभ्यर्थी किसी भी सेवा या अन्य अध्ययन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे। इस संबंध में आरडीसी परिणाम के बाद शपथ पत्र जमा करना आवश्यक होगा।
उन्होंने यह स्पष्ट किया कि समय सीमा के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे, इसलिए इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा कर दें।