वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के महामना मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में संचालित एम.ए. (जे.एम.सी.) और एम.ए. मास कम्युनिकेशन तृतीय सेमेस्टर सत्र 2024-25 की परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। विद्यार्थी अपना परिणाम विद्यापीठ की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
इस सत्र से काशी विद्यापीठ में परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी संबंधित विभागों को दी गई थी। पत्रकारिता संस्थान और विभाग ने समयबद्धता और पारदर्शिता के साथ परीक्षा का आयोजन किया। उसी क्रम में अब परीक्षा विभाग ने विद्यार्थियों के हित में जल्द परिणाम जारी किया है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी, कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा ने पत्रकारिता संस्थान के निदेशक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह को समय पर परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए बधाई दी। साथ ही सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें अगले सेमेस्टर की तैयारियों में जुटने के लिए प्रेरित किया।

कुलपति प्रो. त्यागी ने कहा कि विभागीय स्तर पर परीक्षा कराने का उद्देश्य परीक्षा समय से कराकर शीघ्र परिणाम जारी करना है। आगे भी इसी प्रक्रिया के तहत अंतिम वर्ष/सेमेस्टर की परीक्षाएं समय पर कराई जाएंगी, जिससे छात्रों को देरी से होने वाली समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। यह बदलाव विद्यार्थियों के लिए आगे की पढ़ाई, प्रतियोगी परीक्षाओं और रोजगार के अवसरों में सहायक सिद्ध होगा।
