वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर एवं इसके संबद्ध महाविद्यालयों में 31 जनवरी से 5 फरवरी तक होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।
उप कुलसचिव आनंद कुमार मौर्य ने बताया कि मौनी अमावस्या पर तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ और बसंत पंचमी के बाद संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए, कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी के आदेशानुसार परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। परीक्षा की नई तिथियां जल्द घोषित की जाएंगी।