वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग में एम.ए. तृतीय सेमेस्टर और बी.ए. तृतीय व पंचम सेमेस्टर के छात्रों की छूटी हुई मिड-टर्म परीक्षा 9 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। विभागाध्यक्ष डॉ. नागेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से विभाग में होगी।
दीप्ति मिश्रा ने गुरुवार को काशी विद्यापीठ में परीक्षा नियंत्रक का कार्यभार ग्रहण किया। कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी। इससे पहले, दीप्ति मिश्रा ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ की उप कुलसचिव थीं।