वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के महामना मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान में एम.ए.(जे.एम.सी.) तृतीय सेमेस्टर सत्र 2024-25 की सेमेस्टर परीक्षा 14 दिसंबर से शुरू होने जा रही है।
संस्थान के निदेशक डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह ने छात्रों से अपील की है कि वे निर्धारित समय तक अपना प्रवेश और परीक्षा शुल्क भरकर दोनों फॉर्म की हार्ड कॉपी संस्थान कार्यालय में 10 दिसंबर तक जमा कर दें, ताकि उनका प्रवेश पत्र जारी किया जा सके। ऐसा न करने पर छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।