वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2024-25 के लिए एनसीसी (प्रथम वर्ष) में प्रवेश हेतु छात्र-छात्राओं का चयन 9 जनवरी को सुबह 11 बजे विश्वविद्यालय के खेलकूद मैदान में होगा। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट आयुष कुमार ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया का आयोजन इस तिथि पर करना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि चयनित छात्रों को डीजीएनसीसी, नई दिल्ली के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा। पोर्टल के बंद होने की स्थिति में इस सत्र की भर्ती प्रक्रिया रद्द करनी पड़ सकती है।
लेफ्टिनेंट आयुष कुमार ने यह भी बताया कि 9 जनवरी को ही बीए-प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए अंतिम पूल काउंसलिंग भी होनी है। ऐसे में काउंसलिंग के लिए आने वाले अभ्यर्थी यदि एनसीसी में शामिल होना चाहते हैं, तो उन्हें अपना प्रवेश आवेदन पत्र और आधार कार्ड की छाया प्रति साथ लानी होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि एनसीसी चयन प्रक्रिया अस्थायी होगी। चयन के बाद, अभ्यर्थियों को अपनी फीस रसीद और अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। यदि चयनित अभ्यर्थी ने विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में प्रवेश नहीं लिया है, तो उनका एनसीसी चयन स्वतः निरस्त कर दिया जाएगा।
छात्र-छात्राओं को समय पर उपस्थित होने और दस्तावेज़ साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं। एनसीसी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने का यह अवसर उनके भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है।