वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों ने गुरुवार को दर्शनार्थियों को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए चाय, बिस्किट और फल वितरित किए। इस अवसर पर कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने विश्वविद्यालय के खेलकूद मैदान में ठहरे हुए दर्शनार्थियों से मुलाकात की और उनके कुशलक्षेम के बारे में पूछा।
कुलपति ने साथ ही सुरक्षा व्यवस्था और अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। एनएसएस समन्वयक डॉ. रविंद्र कुमार गौतम ने बताया कि स्वयंसेवकों ने दर्शनार्थियों की यात्रा को सहज और सुरक्षित बनाने के लिए उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया और उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचने में सहयोग किया।

इस सेवा कार्य में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शशि प्रकाश, डॉ. दिलीप कुमार सिंह, डॉ. वीणा वादिनी, डॉ. ध्यानेंद्र मिश्रा, डॉ. धनंजय शर्मा, डॉ. शशांक चंदेल, प्रो. रमाकांत सिंह, डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह, वित्त अधिकारी संतोष शर्मा, उप कुलसचिव हरिश चन्द, डॉ. आयुष और अन्य अधिकारियों और स्वयंसेवकों ने सक्रिय रूप से योगदान दिया।
