वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों द्वारा दर्शनार्थियों की सेवा और सहयोग का कार्य निरंतर जारी है। रविवार को भी स्वयंसेवकों ने विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए चाय, बिस्किट आदि का वितरण किया और बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं को रास्ता दिखाने के साथ हर संभव सहायता प्रदान की।

एनएसएस समन्वयक डॉ. रविन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शैलेश कुमार और डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने स्वयंसेवकों के साथ महाकुंभ से काशी पहुंचे दर्शनार्थियों का स्वागत किया। इसके अलावा, डॉ. दिलीप कुमार सिंह रात में भी स्वयंसेवकों के साथ मौजूद रहकर दर्शनार्थियों की सहायता और कुशलक्षेम पूछने में लगे रहे।
एनएसएस स्वयंसेवकों का यह सेवा कार्य काशी में आने वाले श्रद्धालुओं को न केवल सुविधा प्रदान कर रहा है, बल्कि विद्यापीठ की सामाजिक प्रतिबद्धता को भी सशक्त रूप से दर्शा रहा है।
