वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) वालंटियर्स ने मंगलवार को बड़ी संख्या में दर्शनार्थियों को पानी की बोतलें वितरित की। इस पहल का उद्देश्य गर्मी के मौसम में श्रद्धालुओं को राहत प्रदान करना था।
एनएसएस समन्वयक डॉ. रविन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी के निर्देशानुसार, प्रत्येक कार्यक्रम अधिकारी अपने निर्देशन में 10 वालंटियर के साथ दर्शनार्थियों की मदद करेंगे। वालंटियर्स ने चौराहों पर जाकर श्रद्धालुओं को रास्ता बताया, साथ ही जल और भोजन जैसी आवश्यक वस्तुएं भी उपलब्ध कराईं।

डॉ. शैलेश कुमार के नेतृत्व में एनएसएस वालंटियर्स ने मलदहिया चौराहा और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के खेल-कूद मैदान में दर्शनार्थियों को पानी की बोतलें वितरित की।
