वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के योग एवं प्राकृतिक शिक्षा केन्द्र में पी.जी. डिप्लोमा इन नेचुरोपैथी एण्ड योग के द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2023-24 के छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा 31 जनवरी को आयोजित की जाएगी।
चिकित्सा विज्ञान संकाय के अध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि यह परीक्षा पूर्वाह्न 09 बजे से शुरू होगी। उन्होंने विद्यार्थियों को निर्देश दिया कि वे प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपनी प्रैक्टिकल फाइल (एसाइनमेंट, पोस्टर और इंटर्नशिप प्रपत्र) के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा।