Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ(Kashi Vidyapith) के शारीरिक शिक्षा विभाग में पीएचडी कोर्स वर्क सत्र 2023-24 की कक्षाएं 1 मई से प्रारंभ होंगी। विभागाध्यक्ष प्रो. संतोष कुमार ने बताया कि सभी नवप्रवेशी शोधार्थियों को मध्याह्न 12 बजे तक अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ विभाग में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कोर्स वर्क की कक्षाओं में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। विभाग स्तर पर शैक्षणिक अनुशासन बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है ताकि शोधार्थियों का शोध कार्य व्यवस्थित रूप से संचालित हो सके।
इसी क्रम में विश्वविद्यालय के कैम्पस प्लेसमेंट सेल द्वारा हाइक एजुकेशन एंड एड-टेक कंपनी, नई दिल्ली के सहयोग से 22 अप्रैल को प्लेसमेंट साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है।
सेल की निदेशक प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने बताया कि यह साक्षात्कार बिजनेस, वाणिज्य एवं कम्प्यूटर विभाग के स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। यह साक्षात्कार पूर्वाह्न 11 बजे से पं. दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ भवन में आयोजित किया जाएगा।
आवश्यक निर्देश :-
- पीएचडी शोधार्थियों को समय से दस्तावेजों सहित विभाग में पहुंचना अनिवार्य
- कोर्स वर्क के दौरान नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें
- प्लेसमेंट साक्षात्कार में भाग लेने वाले छात्र अपने बायोडाटा व आवश्यक प्रमाणपत्र साथ लाएँ
इस आयोजन से विद्यार्थियों को एक ओर जहां उच्च शिक्षा की प्रक्रिया को मजबूती मिलेगी, वहीं दूसरी ओर प्लेसमेंट अवसर भी उनके करियर निर्माण में सहायक होंगे।