वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2024-25 के लिए मंगलवार को स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग ( admission counseling)आयोजित की गई। एम.ए., एम.कॉम., एल.एल.एम. समेत 14 पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु 194 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था। प्रवेश समन्वयक प्रो. संजय ने बताया कि 89 अभ्यर्थियों (38 छात्र और 51 छात्राएं) की काउंसलिंग पूरी हुई। 12 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों पर आपत्ति दर्ज की गई, जबकि 5 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग रद्द कर दी गई। वहीं, 88 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
काउंसलिंग के दौरान एम.पी.एड., एल.एल.एम., वनस्पति विज्ञान, गणित, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजकार्य, भूगोल, वाणिज्य, राजनीति विज्ञान, इतिहास, समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र एवं पी.जी. डिप्लोमा इन साइकोथेरेपी काउंसिलिंग एण्ड गाइडेंस पाठ्यक्रम शामिल रहे।
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती और ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का अगला चरण 22 नवंबर को होगा। छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों के विजेताओं के बीच प्रतिस्पर्धा विद्यापीठ के मुख्य परिसर में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय स्तर के प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं के साथ महाविद्यालयों के विजेता भी शामिल होंगे।