Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दर्शनशास्त्र विभाग में रविवार को एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक परिवर्तन हुआ। Prof. Nandini Singh ने विधिवत रूप से विभागाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्रा ने औपचारिक रूप से उन्हें कार्यभार सौंपा।
इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ शिक्षकों और स्टाफ ने Prof. Nandini Singh को शुभकामनाएं दीं। प्रो. पीतांबर दास और डॉ. अम्बरीष राय ने अपने विचार रखते हुए प्रो. सिंह के नेतृत्व में विभाग की शैक्षणिक और शोधगत गतिविधियों में नए आयाम जुड़ने की उम्मीद जताई।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद Prof. Nandini Singh ने अपने वक्तव्य में आभार व्यक्त किया और कहा कि वे विभाग की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सहयोगात्मक भावना से सभी के साथ मिलकर कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि छात्रों की शैक्षणिक प्रगति और विभाग की शोध क्षमता को और बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता होगी।

इस अवसर पर विभाग के अन्य सदस्य डॉ. गणेश जायसवाल, डॉ. चंद्रमणि चंदन, डॉ. अनीता यादव सहित छात्र-छात्राएं कीर्ति, शुभम, चंदन आदि उपस्थित रहे। समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।