वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ( KASHI VIDYAPITH ) के समाज विज्ञान संकाय में बुधवार को प्रो. रेखा ने संकायाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। उन्हें वरिष्ठता क्रम और कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी के आदेशानुसार इस पद पर नियुक्त किया गया। प्रो. रेखा वर्तमान में विश्वविद्यालय के एससी-एसटी प्रकोष्ठ की अध्यक्ष भी हैं।
प्रो. रेखा का अकादमिक सफर बेहद समृद्ध रहा है। अब तक उन्होंने आठ पुस्तकें लिखी हैं और 20 अंतरराष्ट्रीय व 50 राष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित किए हैं। उनके निर्देशन में 20 विद्यार्थियों ने PHD और 30 ने M.Phil. की उपाधि प्राप्त की है।

प्रो. रेखा को कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले हैं, जिनमें शामिल हैं :-
- डॉ. भीमराव अंबेडकर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (2010)
- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (2011)
- डॉ. अंबेडकर फेलोशिप नेशनल अवॉर्ड (2021) (भारतीय दलित साहित्य अकादमी, दिल्ली द्वारा सम्मानित)
इसके अलावा, प्रो. रेखा 10 मीटर पिस्टल शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी भी हैं।

इस अवसर पर प्रो. ब्रजेश कुमार सिंह, भारती रस्तोगी, तेजबहादुर सिंह, सुशील कुमार गौतम, सूर्यभान प्रसाद, राजीव कुमार, सत्या सिंह, अनीता सिंह गौतम, शैफाली ठकराल, संगीता घोष, डॉ. जयप्रकाश, सौम्या यादव, राहुल गुप्ता, रेशम लाल, अशोक कुमार श्रीवास्तव, सुरेंद्र, मनीषा, संजय सोनकर, चंद्रशेखर, राकेश तिवारी, मुकेश पंत, पुरुषोत्तम लाल विजय, रीता, राहुल राज समेत अनेक शिक्षाविद एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।