Benaras Global Times

काशी विद्यापीठ में पुस्तक ‘विकसित भारत @2047’ का विमोचन, कुलपति प्रो. ए.के. त्यागी ने दी बधाई

काशी विद्यापीठ में पुस्तक 'विकसित भारत @2047' का विमोचन, कुलपति प्रो. ए.के. त्यागी ने दी बधाई

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने वाणिज्य विभाग के प्रो. कृष्ण कुमार अग्रवाल, प्रो. अजीत कुमार शुक्ल और डॉ. आयुष कुमार द्वारा संपादित पुस्तक ‘विकसित भारत @2047: राष्ट्र का बदलता भविष्य’ का विमोचन किया। इस अवसर पर कुलपति ने पुस्तक के संपादकगण को इस महत्वपूर्ण और समकालिक विषय पर पुस्तक प्रकाशित करने के लिए बधाई दी।

कुलपति ने कहा कि यह पुस्तक एक दृष्टि प्रस्तुत करती है, जो भारत को 2047 तक एक आत्मनिर्भर, प्रगतिशील और वैश्विक अग्रणी राष्ट्र के रूप में देखने की कल्पना करती है। उन्होंने यह भी कहा कि यह पुस्तक देश की स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष के अवसर पर भारत को सामाजिक, आर्थिक और तकनीकी क्षेत्रों में वैश्विक स्तर पर नेतृत्व प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

काशी विद्यापीठ में पुस्तक 'विकसित भारत @2047' का विमोचन, कुलपति प्रो. ए.के. त्यागी ने दी बधाई काशी विद्यापीठ में पुस्तक 'विकसित भारत @2047' का विमोचन, कुलपति प्रो. ए.के. त्यागी ने दी बधाई

पुस्तक के विमोचन समारोह में संकायाध्यक्ष प्रो. सुधीर कुमार शुक्ल और विभागाध्यक्ष प्रो. अजीत कुमार शुक्ल ने स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन किया। संपादक प्रो. कृष्ण कुमार अग्रवाल ने पुस्तक के विषय-वस्तु की जानकारी दी, जबकि सहायक संपादक डॉ. आयुष कुमार ने पुस्तक को एक विकासात्मक दृष्टिकोण के रूप में प्रस्तुत किया, जिसमें देश के शिक्षकों और शोधकर्ताओं के विचारों का संग्रह है।

इस कार्यक्रम में प्रो. अशोक कुमार मिश्र, प्रो. कृपा शंकर जायसवाल, डॉ. धनंजय विश्वकर्मा और अन्य वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।

Exit mobile version