वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने शोध प्रवेश परीक्षा 2023-24 की उत्तर कुंजी (आंसर की) अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.mgkvp.ac.in पर अपलोड कर दी है। कार्यवाहक कुलसचिव दीप्ति मिश्रा ने जानकारी दी कि उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 12 जनवरी, रात 12 बजे तक है।
दीप्ति मिश्रा ने कहा कि अभियर्थी अपनी आपत्तियां ईमेल के माध्यम से mgkvpentrancereview24@gmail.com पर भेज सकते हैं। निर्धारित समय सीमा के बाद भेजी गई आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं 13 जनवरी से शुरू
विधि विभाग में एलएलबी प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-25) की कक्षाएं 13 जनवरी से प्रारंभ होंगी। विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. रंजन कुमार ने बताया कि कक्षाओं में विद्यार्थियों की न्यूनतम 75% उपस्थिति अनिवार्य है। अनुपस्थित रहने पर विद्यार्थियों को इसके परिणामस्वरूप स्वयं जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
