Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Kashi Vidyapith) के सांख्यिकी विभाग(Statistics Department) में शोध समिति की बैठक 16 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि पीएचडी सत्र 2023-24(PhD Interview) के लिए जिन अभ्यर्थियों ने अपना शोध प्रस्ताव और शुल्क रसीद (Research Proposal and Fee Receipt) विभाग में जमा कर दी है, उन्हें अनिवार्य रूप से बैठक में साक्षात्कार और पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन(PPT) के लिए उपस्थित होना होगा। बैठक का समय दोपहर 1 बजे निर्धारित किया गया है।

श्रीनगर विश्वविद्यालय में 4 से 7 अप्रैल तक आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता (Powerlifting Competition) में काशी विद्यापीठ की सलोनी (Saloni Powerlifting Achievement) ने 47 किलो भार वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।

सलोनी की इस उपलब्धि पर कुलपति, कुलसचिव, वित्त अधिकारी, डिप्टी रजिस्ट्रार, जिला परिषद के सचिव एवं उपाध्यक्ष तथा क्रीडा परिषद केंद्र के सदस्यों ने उन्हें और टीम को बधाई दी है। टीम के प्रभारी डॉ. अमरेंद्र सिंह हैं।