वाराणसी। जिला प्रशासन के निर्देश पर 04-05 जनवरी, 2025 को सांसद रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की विभिन्न कंपनियों द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
प्लेसमेंट सेल, काशी विद्यापीठ की समन्वयक/निदेशक प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने बताया कि इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को पोर्टल register.kashisansadrojgarmela.com पर अपना पंजीकरण करना आवश्यक है। रोजगार मेला राजकीय आई.टी.आई. करौंदी, वाराणसी में आयोजित किया जाएगा।