वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाओं के तहत पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 दिसंबर निर्धारित की गई है। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए दशमोत्तर छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति योजना का ऑनलाइन पंजीकरण 20 दिसंबर तक और आवेदन 31 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से पूरा करना होगा।
डॉ. पांडेय ने कहा कि छात्रवृत्ति से जुड़ी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। छात्रों को समय पर पंजीकरण और आवेदन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।