Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Kashi Vidyapith) के शिक्षाशास्त्र विभाग में चैतन्य योग सेवा संस्थान, वाराणसी के सहयोग से आयोजित सात दिवसीय योग शिविर मंगलवार को संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के समन्वयक डॉ. रवींद्र कुमार गौतम ने कहा कि योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए, क्योंकि यह शारीरिक और मानसिक विकारों को दूर कर संतुलित व्यक्तित्व का निर्माण करता है।

विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र राम ने स्वागत भाषण में कहा कि योग मन, शरीर और आत्मा को जोड़कर उनमें सामंजस्य स्थापित करता है। उन्होंने बताया कि यह शिविर भावी शिक्षकों को योग के प्रति जागरूक और प्रेरित करने के लिए आयोजित किया गया, जिसमें सूर्य नमस्कार, ध्यान, आसन और प्राणायाम का नियमित अभ्यास कराया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिनेश कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. बालरूप यादव ने दिया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक श्रवण कुमार यादव, सौरभ सिंह, समित गौड़, रोहित कुमार, वैभवी गुप्ता, अस्मिता, वैशाली, भागीरथी, श्वेता, भानु प्रताप, जाह्नवी, मोहित, मोनिका, सुनिधि, नयन, बृजेश, ऋषभ, राहुल, नेहा, सुप्रिया, सुमन, साजिदा सहित अन्य उपस्थित रहे।
