वाराणसी। काशी विद्यापीठ (Kashi Vidyapith) कैंपस में सुरक्षा की मांग को लेकर छात्रों ने बुधवार को जमकर प्रदर्शन किया। छात्र सुबह 11 बजे गांधी स्मृति स्थल पर धरना दे रहे थे। चीफ प्रॉक्टर से बहस के बाद छात्र 11:30 बजे कुलपति कार्यालय की ओर बढ़े और वहां प्रदर्शन किया। इसके बाद 11:44 बजे छात्रों ने कुलपति कार्यालय के मुख्य चैनल गेट में ताला जड़ दिया। प्रदर्शन के दौरान कुलपति आनंद कुमार त्यागी को छात्रों ने बंधक बना लिया। हालांकि, 1:28 बजे छात्र शांत हुए और ताला खोल दिया गया।

छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन करेंगे। छात्र नेता अंशु मिश्रा ने बताया कि कुछ दिन पहले होली समारोह के दौरान बाहरी असामाजिक तत्व Kashi Vidyapith कैंपस में घुस आए थे। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अभद्रता और गाली-गलौज की। जब छात्रों ने विरोध किया तो उन्होंने पथराव किया और जान से मारने की धमकी दी। इसकी शिकायत कुलपति और चीफ प्रॉक्टर से की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके विरोध में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।
