Kashi Vidyapith : डॉ. संदीप गिरि बने SWAYAM पोर्टल के नोडल अधिकारी

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में भारत सरकार द्वारा विकसित SWAYAM ( Study Webs of Active Learning for Young Aspiring ) पोर्टल के क्रियान्वयन के लिए डॉ. संदीप गिरि को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

कार्यवाहक कुलसचिव हरीश चंद ने बताया कि कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी के निर्देशानुसार डॉ. गिरि, जो विश्वविद्यालय में डीन एकेडमिक के पद पर कार्यरत हैं, को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए नामित किया गया है।

SWAYAM पोर्टल का महत्व

यह पोर्टल भारत सरकार की एक पहल है, जो शिक्षार्थियों को डिजिटल माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से विकसित किया गया है। विश्वविद्यालय ने इस परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए डॉ. गिरि को यह दायित्व सौंपा है।

डॉ. गिरि की नियुक्ति से विद्यापीठ के शैक्षणिक और तकनीकी ढांचे को सुदृढ़ करने में मदद मिलने की उम्मीद है, जिससे विद्यार्थी और शिक्षक SWAYAM पोर्टल के माध्यम से डिजिटल शिक्षा का लाभ उठा सकें।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *