Kashi Vidyapith : 24 मई को तिरंगा यात्रा, 10,000 छात्रों सहित उप मुख्यमंत्री और जनप्रतिनिधि होंगे शामिल

Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ(Kashi Vidyapith) में 24 मई को जिला प्रशासन के सहयोग से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि इस यात्रा में उप मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक, जिला प्रशासन के अधिकारी और लगभग 10,000 छात्र शामिल होंगे। यात्रा विश्वविद्यालय परिसर से शुरू होकर मलदहिया, तेलियाबाग होते हुए सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रावास पर समाप्त होगी।

mgkvp

उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी के निर्देश पर यात्रा के सुचारु संचालन के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर एक समिति गठित की गई है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने पहले ही काशी विद्यापीठ और सम्पूर्णानंद मैदान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था और साफ-सफाई, पार्किंग, वीवीआईपी ठहरने और भीड़ प्रबंधन जैसे बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिए थे।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad
Tiranga Yatra
Tiranga Yatra

समिति में छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्र, कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह, परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा, उप कुलसचिव हरीश चंद व आनंद कुमार मौर्य, एनसीसी समन्वयक डॉ. आयुष कुमार(NCC), एनएसएस समन्वयक प्रभारी डॉ. अनीता(NSS) और संपत्ति अधिकारी डॉ. सूर्यनाथ सिंह शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *