वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में राजनीति विज्ञान, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा हिन्दी विभाग की परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। राजनीति विज्ञान विभाग में स्नातकोत्तर (एनईपी) तृतीय सेमेस्टर की मिड टर्म परीक्षा 06 फरवरी को होगी, जबकि स्नातक तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाएं 07 और 08 फरवरी को आयोजित की जाएंगी।
विभागाध्यक्ष प्रो. मोहम्मद आरिफ ने बताया कि परीक्षा प्रातः 10 बजे से होगी और इसमें छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य होगी, गैर-हाजिरी की स्थिति में पुनर्परीक्षा नहीं कराई जाएगी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय के अंतर्गत बी.एस-सी. टेक्सटाइल एंड हैंडलूम की तृतीय सेमेस्टर परीक्षा 06 फरवरी से शुरू होगी, जबकि पंचम सेमेस्टर की परीक्षा 07 फरवरी को होगी।
हिन्दी और अन्य भारतीय भाषा विभाग में एम.ए. हिन्दी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 15 फरवरी से प्रारंभ होगी। सभी परीक्षाएं अपराह्न 02 से 04 बजे तक आयोजित की जाएंगी। विस्तृत समय सारणी काशी विद्यापीठ की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।