Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Kashi Vidyapith ) में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय (Faculty of Science and Technology) के तहत शोध कोर्सवर्क और पीएचडी रजिस्ट्रेशन के लिए शोध समिति की बैठक 24 मार्च को निर्धारित की गई है। संकायाध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि यह बैठक सुबह 11 बजे से संकायाध्यक्ष कक्ष में आयोजित होगी।

समाजशास्त्र विभाग (Department of Sociology) में 19 मार्च को प्रस्तावित विभागीय शोध सलाहकार समिति की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। विभागाध्यक्ष प्रो. अमिता सिंह ने जानकारी दी कि बैठक की नई तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।