वाराणसी। काशी विश्वनाथ धाम का भव्य कॉरिडोर शनिवार की शाम गीत-संगीत से सराबोर रहा। एकओर वादन व गायन के अद्भुत संगम में श्रोता गोता लगाते रहे तो दूसरी ओर युगलबंदी की मधुर तरंग के संग रसिक गण भी गुनगुनाते रहे। भक्तिमय गीत-संगीत से कॉरिडोर में भक्तगण भावविभोर हो गये। आयोजन था काशी विश्वनाथ मन्दिर न्यास और बनारस ग्लोबल आर्ट्स एण्ड मीडिया का कार्यक्रम भजन संध्या ‘शिवार्चनम्’ ।
इस भजन संध्या में पहला कार्यक्रम पंडित अमरेंद्र मिश्रा ने भक्ति संगीत और सितार वादन प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया । कार्यक्रम की दूसरी प्रस्तुति में गणेश मिश्रा और उनकी टीम की ओर से भक्ति गीत ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
संध्या का मुख्य आकर्षण प्रोफेसर मांडवी सिंह और उनके टीम की कथक प्रस्तुति रही,जिसने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।इस आयोजन ने बनारसी संगीत और संस्कृति का एक अनूठा अनुभव प्रदान किया, जिससे उपस्थित दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम का संचालन अमरेश उपाध्याय ने किया। अतिथियों और कलाकारों का स्वागत नेत्र विशेषज्ञ डॉ. आरके ओझा, विश्वनाथ मंदिर के मुख्य न्यास विश्वभूषण मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों में पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एस. चिनप्पा, काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य न्यास विश्वभूषण मिश्रा, एसडीएम शंभूशरण, ट्रस्टी प्रतिभूषण ओझा, ट्रस्टी प्रसाद दीक्षित ,पंडित श्रीकांत मिश्रा और आरके नेत्रालय के डॉ. आरके ओझा उपस्थित रहे।