वाराणसी I काशी विश्वनाथ धाम के तीसरे लोकार्पण समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 13 दिसंबर को होने वाले इस ऐतिहासिक अवसर पर धार्मिक और सांगीतिक कार्यक्रमों की धूम मचेगी। इस दिन बाबा विश्वनाथ का रुद्राभिषेक, बिल्वार्चन और षोडशोपचार पूजन होगा। इसके साथ ही शास्त्रीय गायन, वादन और लोकगीतों का आयोजन किया जाएगा।
धाम में विशेष सांस्कृतिक आयोजन के अलावा शिव बरात समिति की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो मैदागिन से चितरंजन पार्क दशाश्वमेध तक जाएगी। इस शोभायात्रा में धार्मिक संगठनों की सहभागिता के साथ भगवान के स्वरूप और झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी।