वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा एक मालवाहक वाहन भोजूबीर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में छह से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। घटना वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में स्थित भोजूवीर इलाके की है।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, श्रद्धालु मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद पार्किंग स्थल की ओर बढ़ रहे थे, तभी मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया।
घायलों की स्थिति सामान्य
सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पश्चिम बंगाल के श्रद्धालु थे शामिल
सूत्रों के अनुसार, सभी श्रद्धालु पश्चिम बंगाल से आए थे और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद वापस लौट रहे थे। प्रशासन ने घटना की गहन जांच शुरू कर दी है और श्रद्धालुओं को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।
