वाराणसी I काशी विश्वनाथ मंदिर के लोकार्पण दिवस की तीसरी वर्षगांठ पर शुक्रवार को एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बनारस की सांस्कृतिक धरोहर को संजोते हुए स्थानीय और प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत बम बम बैंड ने “बम बम बोल रहा है काशी” और “भोला नजरिया खोला” जैसे गानों से की, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बैंड में नीरज सिंह (गायक), पंकज राज (तबला), सिकंदर कुमार (ढोलक), रिंकू डिसूजा (ऑक्टोपैड), सुरेश सुदर्शन (बैंजो) और संदीप पटेल (ऑर्गन) जैसे कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।
इसके बाद बनारस के प्रख्यात सितार वादक देवव्रत मिश्र और उनके पुत्र कृष्णा मिश्र ने अपनी गायन और सितार वादन से दर्शकों को मुग्ध कर दिया। इनके साथ तबले पर प्रशांत मिश्र ने अपनी जुगलबंदी का जादू बिखेरा। इनकी प्रस्तुति ने बनारस की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत कर दिया।
यह कार्यक्रम काशी की धार्मिक और सांस्कृतिक गरिमा को समर्पित था, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भाग लेकर बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया।