वाराणसी I काशी जोन में पुलिस कमिश्नर ने बड़े पैमाने पर फेरबदल किए हैं। एडीसीपी नीतू कादयान को वरुणा जोन का नया एडीसीपी नियुक्त किया गया है, जबकि वरुणा से सरवणन टी. को काशी जोन का एडीसीपी बनाया गया है।
इसके अलावा, आईपीएस ईशान सोनी का तबादला कर उन्हें एसीपी कोतवाली से भेलूपुर सर्किल भेजा गया है। भेलूपुर सर्किल, बीएचयू कैंपस की वजह से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। अब तक एसीपी धनंजय मिश्रा इस सर्किल की कमान संभाल रहे थे, लेकिन उन्हें अब दशाश्वमेध सर्किल की जिम्मेदारी दी गई है।
दशाश्वमेध सर्किल बेहद संवेदनशील माना जाता है, क्योंकि इसमें काशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, काल भैरव मंदिर और दशाश्वमेध घाट जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल आते हैं। इस क्षेत्र में पर्यटकों की भारी भीड़ भी हमेशा बनी रहती है।
दशाश्वमेध सर्किल से एसीपी प्रज्ञा पाठक को हटाकर कोतवाली सर्किल का प्रभारी बनाया गया है। एसीपी सोमवीर सिंह को एसीपी मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है, जो जलपुलिस और पर्यटक पुलिस का भी पर्यवेक्षण करेंगे।
वहीं, एसीपी नितिन तनेजा से सीपी ऑफिस का अतिरिक्त प्रभार हटाकर उन्हें काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा का एसीपी बनाए रखा गया है। यह फेरबदल धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और पुलिस व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है।