कैथी Toll Plaza पर कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

वाराणसी I वाराणसी के चौबेपुर थानाक्षेत्र के गाजीपुर-वाराणसी हाइवे पर स्थित कैथी Toll Plaza पर एक कार में आग लग गई। चालक ने मौके पर कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि Toll Plaza पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने के बाद मौके पर चौबेपुर पुलिस पहुंची और दोनों तरफ से रस्ता रोक दिया। आग पर काबू पाने के बाद रास्ता खोला गया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
कैथी Toll Plaza पर कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान कैथी Toll Plaza पर कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

दिनेश्वर सिंह, जो गाजीपुर के दिलदारनगर के निवासी हैं, वाराणसी से गाजीपुर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जैसे ही उनकी कार Toll पर रुकी, अचानक धुआं निकलने लगा और कार के बोनट से आग की लपटें उठने लगीं। कार में आग लगते ही टोल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और सभी गाड़ियों को वहां से हटा दिया गया। आग बुझाने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची, और करीब 45 मिनट बाद आग को बुझा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *