नेपाल में पहली बार होगा ‘Kathmandu Horror Film Festival’, दुनियाभर से मांगे गए आवेदन

Kathmandu/New Delhi : नेपाल की राजधानी काठमांडू में पहली बार हॉरर फिल्मों पर आधारित एक विशेष फिल्म महोत्सव आयोजित होने जा रहा है। ‘Kathmandu Horror Film Festival’ नामक यह आयोजन 14 से 16 नवंबर तक चलेगा। यह फेस्टिवल लोककथाओं, मिथकीय कथाओं और काल्पनिक डरावनी कहानियों पर आधारित फिल्मों के लिए समर्पित होगा, जिसमें दर्शकों को एक साथ कई हॉरर फिल्में देखने का मौका मिलेगा।

Film Festival

इस अनोखे फेस्टिवल की घोषणा Film Festival के निदेशक रसिक पाठक ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। उन्होंने बताया कि आयोजन का उद्देश्य नेपाल में हॉरर फिल्मों के प्रति जागरूकता और रुचि बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि नेपाल में हॉरर फिल्मों का दर्शक वर्ग मौजूद है, लेकिन इस शैली में स्थानीय स्तर पर फिल्म निर्माण बेहद कम है। विदेशी डरावनी फिल्मों को नेपाल में खासकर शहरी क्षेत्रों में अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है, लेकिन घरेलू फिल्म निर्माता अब भी इस शैली से दूरी बनाए हुए हैं।

Film Festival

पाठक ने कहा कि हम इस Film Festival के जरिए युवा फिल्म निर्माताओं को प्रेरित करना चाहते हैं कि वे भी इस शैली में आगे आएं। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल के लिए दुनियाभर से हॉरर फिल्मों के आवेदन मांगे गए हैं और आयोजन नेपाल फिल्म एंड कल्चरल फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है।

नेपाल में पहली बार होगा 'Kathmandu Horror Film Festival', दुनियाभर से मांगे गए आवेदन नेपाल में पहली बार होगा 'Kathmandu Horror Film Festival', दुनियाभर से मांगे गए आवेदन

गौरतलब है कि अमेरिका और यूरोप में इस तरह के हॉरर Film Festival आम हैं, लेकिन एशिया में ऐसे आयोजनों की संख्या बेहद कम है। नेपाल में यह पहला अवसर होगा जब दर्शकों को हॉरर सिनेमा का एक मंचीय अनुभव मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *