नई दिल्ली। उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम के भक्तों का इंतजार खत्म हो गया है। बाबा केदारनाथ के कपाट 2 मई को प्रातः 7 बजे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुलेंगे। यह घोषणा ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में की गई, जहां केदारनाथ रावल भीमशंकर लिंग भी मौजूद रहे।
चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर उत्तराखंड सरकार ने कमर कस ली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं और यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी निर्देश दे चुके हैं।
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने जानकारी दी कि बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई 2025 को ब्रह्ममुहूर्त में प्रातः 6 बजे खोले जाएंगे। यह घोषणा बसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्रनगर (टिहरी) स्थित राजदरबार में की गई।
चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर होगी। इस बार यात्रा को अधिक सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। मुख्यमंत्री धामी ने श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मेडिकल सुविधाओं के विस्तार और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने पर जोर दिया है।