लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे से अपनी दूरी बना ली है। मौर्य ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह बीजेपी का नारा नहीं है और न ही इसे किसी नारे के रूप में देखा जाना चाहिए।
केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से कहा, “किसी भी बयान को नारा नहीं मानना चाहिए। इस पर चिंता करने की जरूरत नहीं है। ऐसे नारों को लेकर चिंता राहुल गांधी, अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी को करनी चाहिए।” उन्होंने आगे बताया कि बीजेपी का मुख्य नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया है – ‘एक हैं तो सेफ हैं’, और पार्टी के दूसरे प्रमुख नारे जैसे ‘सबका साथ, सबका विकास’, ‘विकसित भारत’, ‘आत्मनिर्भर भारत’, ‘संगठित भारत’, ‘श्रेष्ठ भारत’ और ‘एक भारत’ भी हैं।
डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे पर कोई टिप्पणी करना उनके लिए उचित नहीं है, क्योंकि यह नारा किस संदर्भ में और किस उद्देश्य से दिया गया, इसके बारे में वे नहीं जानते। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ को लेकर ही वे और उनके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी कार्यकर्ताओं के साथ खड़े हैं।
इसके अलावा, मौर्य ने अखिलेश यादव पर भी तंज कसते हुए कहा कि उनकी साइकिल पंचर हो चुकी है और उनकी नाव डूबने वाली है।