Keshav Prasad Maurya का सपा सुप्रीमों पर निशान, कहा- अखिलेश यादव अपना मानसिक संतुलन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कई जिले इन दिनों मूसलाधार बारिश और बाढ़ की मार झेल रहे हैं। इस संकट को लेकर विपक्ष लगातार सरकार की तैयारियों पर सवाल उठा रहा है। इसी को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने रविवार को विपक्षी दलों पर तीखे शब्दों में पलटवार किया। उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस दोनों को आड़े हाथों लेते हुए कई बयान दिए।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

“प्रकृति से कोई नहीं लड़ सकता- Keshav Prasad Maurya

सपा प्रमुख अखिलेश यादव की आलोचनाओं पर जवाब देते हुए केशव मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा, “अखिलेश यादव मानसिक संतुलन खो चुके हैं। प्राकृतिक आपदा से कोई नहीं लड़ सकता, लेकिन भाजपा सरकार और कार्यकर्ता हर बाढ़ प्रभावित व्यक्ति की सेवा में जुटे हुए हैं। जनता को हमारे प्रयासों पर भरोसा है।”

सपा पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

उन्होंने आगे कहा, “समाजवादी पार्टी सिर्फ जुबानी हमलों में माहिर है। जब सपा की सरकार थी, तब बाढ़ राहत का पैसा और सामग्री गुंडे और अपराधियों द्वारा डकार ली जाती थी। जनता उस दौर को नहीं भूली है। 2047 तक भी सपा की सरकार बनना नामुमकिन है। भाजपा को जनता का समर्थन पहले भी था, अब भी है और आगे भी रहेगा।”

‘भगवा और आतंकवाद को जोड़ना साजिश’
डिप्टी सीएम मौर्य ने भगवा वस्त्रों को आतंकवाद से जोड़ने पर भी नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा, “मैं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कुछ नहीं कहना चाहता, लेकिन ये बात साफ है कि आतंक का कोई धर्म या रंग नहीं होता। भगवा को आतंक से जोड़ना देश को बांटने वालों की साजिश है। साध्वी प्रज्ञा को बेवजह फंसाया गया था और न्यायालय ने उन्हें निर्दोष घोषित किया है।”

Ad 1

मणिशंकर अय्यर पर हमला, कांग्रेस को बताया ‘पाकिस्तानी रिश्तेदार’

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पहलगाम आतंकी हमले पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केशव मौर्य ने कहा, “लगता है कांग्रेस के नेताओं को पागलपन के दौरे पड़ रहे हैं। हमारी सेना की ताकत दुनिया ने देखी है। कांग्रेस अब पाकिस्तान की जुड़वा पार्टी बन चुकी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *