जिलाधिकारी ने रमईपट्टी में किया निरीक्षण, किसानों को सरकारी क्रय केंद्र पर धान बेचने की दी सलाह

वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की निगरानी में सोमवार को पिंडरा तहसील के ग्राम रमईपट्टी में किसान महेंद्र प्रताप के खेत में खरीफ की फसल धान की क्रॉप कटिंग कार्यवाही की गई। इस दौरान रैंडमली चयनित क्षेत्र में समबाहु त्रिभुज के आकार में 10 मीटर भुजा वाले कुल 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्र से धान की कटाई की गई, जिसमें 27.60 किलो ग्राम गेहूं प्राप्त हुआ।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित किसानों से संवाद करते हुए उन्हें नजदीकी क्रय केंद्र पर धान बेचने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि सरकारी क्रय केंद्रों पर सामान्य धान के लिए 2300 रुपये और ग्रेड ए धान के लिए 2320 रुपये प्रति कुंतल की दर तय की गई है।

जिलाधिकारी ने रमईपट्टी में किया निरीक्षण, किसानों को सरकारी क्रय केंद्र पर धान बेचने की दी सलाह जिलाधिकारी ने रमईपट्टी में किया निरीक्षण, किसानों को सरकारी क्रय केंद्र पर धान बेचने की दी सलाह

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्रॉप कटिंग के आंकड़ों को सही तरीके से शासन को भेजा जाए ताकि वास्तविक आंकड़े परिलक्षित हो सकें। क्रॉप कटिंग के परिणामस्वरूप प्राप्त आंकड़ों का उपयोग कृषि उत्पादन और फसल बीमा के मुआवजे निर्धारण में किया जाता है।

इस अवसर पर पिंडरा उप जिलाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *