वाराणसी। महात्मा मेमोरियल एकेडमी और महात्मा मेमोरियल इंटर कॉलेज, बृज इनक्लेव सुंदरपुर में आयोजित छः दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता “खेलोत्सव” का समापन धूमधाम से हुआ। इस प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, ऊंची कूद, लंबी कूद, म्यूजिकल चेयर और बैलून रेस जैसे खेलों ने दर्शकों को रोमांचित किया।
इस आयोजन में लगभग 150 से अधिक खिलाड़ियों ने चार हाउस – ग्रीन, येलो, रेड और व्हाइट हाउस का प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता का समापन येलो हाउस की शानदार जीत के साथ हुआ, जिसने चैंपियन का खिताब हासिल किया। ग्रीन हाउस दूसरे स्थान पर और रेड हाउस तीसरे स्थान पर रहा।
खेलोत्सव की शुरुआत मुख्य अतिथि शिक्षाविद् राजेश कुमार पाठक और विशिष्ट अतिथि डॉ. बालरूप यादव (सहायक प्रोफेसर, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ) ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर की।
मुख्य अतिथि राजेश कुमार पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि आज के बच्चे देश की नींव हैं, जिन्हें शिक्षा और संस्कार के माध्यम से मजबूत बनाना हमारा कर्तव्य है।
कार्यक्रम का संचालन मनीष सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन धर्मेंद्र तिवारी ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर नीतू सिंह, प्रीति राय, सरिता सिंह, रितु सिंह, सोमेश दुबे और एस.पी. मिश्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
खेलोत्सव ने न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच दिया, बल्कि खेलों के माध्यम से अनुशासन, टीम वर्क और उत्साह को बढ़ावा देने का उद्देश्य भी पूरा किया।