वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अंग्रेजी एवं अन्य विदेशी भाषा विभाग द्वारा शुक्रवार को रूसी बसंतोत्सव के अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने भारत और रूस के बीच घनिष्ठ सांस्कृतिक और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि आज़ादी के बाद से रूस भारत का सच्चा मित्र रहा है और दोनों देशों के बीच शिक्षा, रक्षा, विज्ञान, कला और तकनीकी क्षेत्र में हमेशा सहयोग रहा है।

मुख्य अतिथि रूस की प्रसिद्ध कलाकार ओल्गा लेवचेन्को ने भारतीय संस्कृति के संदर्भ में रूस के सांस्कृतिक मूल्यों का तुलनात्मक विश्लेषण प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि अनार ऐसाएव ने भारतीय छात्रों को मिलने वाली रूसी छात्रवृत्तियों के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में यूरी यूरेविच ने भी छात्रों को रूसी संस्कृति के बारे में अवगत कराया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रूसी और भारतीय गीतों, कविताओं का पाठ किया और रूसी खेलों का आयोजन भी किया। साथ ही, छात्रों को रूसी वसंत उत्सव का पारंपरिक व्यंजन गोल्डन पैन केक भी वितरित किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. नीरज धनकड़ एवं सह-संयोजिका डॉ. किरन सिंह द्वारा संचालन किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आरती विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर कई प्रमुख शिक्षाविदों और अधिकारियों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।
