लखीमपुर खीरी I मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखीमपुर खीरी के कुंभी में देश के पहले बायो पॉलिमर संयंत्र का शिलान्यास किया। 2850 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह प्लांट पर्यावरण के अनुकूल औद्योगिक क्रांति को बढ़ावा देगा। बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड द्वारा निर्मित यह संयंत्र जैविक तरीके से पॉलिमर उत्पादन करेगा, जिससे प्लास्टिक के स्थायी विकल्प उपलब्ध होंगे।
पर्यावरण संरक्षण को मिलेगा बढ़ावा
सीएम योगी ने कहा कि पर्यावरण और प्रदूषण को लेकर पूरी दुनिया चिंतित है, ग्लोबल वार्मिंग इसके दुष्परिणाम दिखा रही है। प्रदेश सरकार ने अपनी नीति के तहत ऐसे निवेश को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है और बलरामपुर चीनी मिल ने इसमें अग्रणी भूमिका निभाई है।
बायो प्लास्टिक से बनेगा कप, बोतल और डिब्बे
यह संयंत्र बायो प्लास्टिक से बोतल, कप, डिब्बे और अन्य डिस्पोजेबल उत्पादों का निर्माण करेगा, जो पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘पर्यावरण संरक्षण’ अभियान को बल देने के लिए यह संयंत्र एक बड़ा कदम साबित होगा।

शिव मंदिर कॉरिडोर का भी हुआ शिलान्यास
कुंभी के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोला गोकर्णनाथ पहुंचकर शिव मंदिर कॉरिडोर का शिलान्यास किया और 1620 करोड़ रुपये की 373 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें सड़क, बिजली, जल आपूर्ति, स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं।