Lakhimpur News : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर (Lakhimpur) से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। नवजात बेटे की मौत के बाद पीड़ित पिता विपिन अपने मासूम का शव थैले में रखकर अधिकारियों की चौखट पर पहुंच गया। जब वह कलक्ट्रेट में चल रही डीएम की बैठक में पहुंचा और थैले में शव दिखाया तो वहां मौजूद अधिकारी भी स्तब्ध रह गए।
साहब, मेरे बच्चे को किसी तरह जिंदा कर दो
रोते-बिलखते पिता ने अधिकारियों से बार-बार गुहार लगाई, “साहब, बच्चे को जिंदा कर दो। इसकी मां अस्पताल में भर्ती है। उसे बताया है कि बच्चे की हालत ठीक नहीं है और इलाज चल रहा है। अब आप ही बताओ, मैं मां को क्या जवाब दूं।” विपिन की यह बात सुनकर बैठक में मौजूद अधिकारी भी भावुक हो उठे।
अस्पताल सील
पीड़ित पिता की पीड़ा सुनने के बाद सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता और एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह तत्काल जांच के लिए गोलदार अस्पताल पहुंचे। प्राथमिक जांच के बाद डीएम के आदेश पर अस्पताल को सील कर दिया गया। यहां भर्ती तीन मरीजों को जिला महिला अस्पताल भेज दिया गया।
सात साल बाद टूटा सपना
जानकारी के मुताबिक, विपिन के घर पहले से एक सात वर्षीय बेटा है। लगभग सात साल बाद दूसरी संतान की खुशी घर आने वाली थी, लेकिन नवजात की मौत ने इस खुशी को मातम में बदल दिया।
